सदभावना विकास समिति ने गांव गांव चलाया मतदाता जागरूक कार्यक्रम

गांव गिदवासा कनासी जगनपुरा न्याय पंचायतो से जुड़े गांवो में हुये कार्य्रकम

बीस फरवरी को काम धाम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो-जगपाल सिंह

आओ मिलकर अलख जगाये शत प्रतिशत मतदान कराये-जगपाल सिह

कोंच(जालौन)जनपद जालौन में तीसरे चरण में बीस फरबरी को होने वाले मतदान को लेकर सदभावना विकास समिति आगे आई है इस संस्था के संयोजक/समाजसेवी जगपाल सिंह यादव की अगुवाई में न्याय पंचायत गिदवासा कनासी औऱ जगनपुरा आदि से जुड़े गांवो में जनपद में विधानसभा चुनाव बीस फरवरी को होने वाले है इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिये गांव वासियो के जागरूकता कार्यक्रम करके जागरूक किया गया इस अवसर पर सदभावना विकास समिति के संयोजक समाजसेवी जगपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में मतदान करना आपका मौलिक अधिकार है औऱ इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके उन्होंने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो उन्होंने अपना वोट अवश्य डाले इस जागरूकता कार्य क्रम में संस्था से जुड़े अश्वनी कुमार प्रमोद कुमार गौरव कुमार महिपाल सिंह मनोरमा अर्चना सुनीता सोरभ कुमार नीलम आदि लोग मौजूद रहे गाँब में इस शत प्रतिशत मतदान को लेकर रैली भी निकाली गई इस कार्यक्रम होने से गांव के लोग काफी उत्साहित दिखे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …