गडौरा(महराजगंज)आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी इकाई किशुनपुर के तत्वावधान में ग्रामसभा किशुनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार की दोपहर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली, मेहंदी व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौधरी व विशिष्ट अतिथि आत्माराम पांडेय, ओंकार नाथ पांडेय व वरुण शर्मा (जेई) रहे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल कादिर व देवव्रत पांडेय ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आशा साहनी, द्वितीय जानकी, तृतीय सुकन्या गौतम व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम ब्यूटी पटेल, द्वितीय रिंका प्रजापति, तृतीय दिव्या पटेल समेत मेहदी प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को स्पांसर सौम्या टेलीकॉम व निगम मोबाइल केयर द्वारा आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान कर एक अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करने से ही अच्छी सरकार बनती है। इससे देश का विकास होता है और अच्छा समाज बनता है। शतप्रतिशत मतदान करने के लिए अपील किया गया। जिससे कि कोई वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान संजय चौधरी, गनपत पटेल, वरुण मिश्रा, सुनील प्रजापति, मुकेश निगम, पुष्पनंदन राय केदार यादव आदि मौजूद रहे।
गडौरा संवाददाता -अब्बास अली की रिपोर्ट