संतकबीरनगर(ब्यूरो) बेलहर थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी मोहम्मद अहमद ने डीआईजी बस्ती सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षियों पर निर्माण कराए जाने की शिकायत की है।आरोप है कि रविवार को दर्जनों आदमी लगाकर निर्माण कार्य कराने की सूचना 112 एवं थानाध्यक्ष तथा तहसीलदार को दी गई थी लेकिन वीआईपी डयूटी का हवाला देकर कोई सुनने को तैयार नही हुआ । जिससे पूरा दिन निर्माण कार्य होता रहा।
उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 106 रकबा 0.042 प्रार्थी की पैतृक भूमि है।उक्त भूमि पर मेरे भाई नजरुल हसन का मकान बना है, तथा खाली भूमि हम भाइयो की है।मेरी उक्त जमीन के सटे पूरब में रहम अली पुत्र अकबर अली का मकान है,जो दलाल व बेईमान किस्म का आदमी है।मेरी जमीन पर सि0ज0जू0डि0 जुड़ी संत कबीर नगर के न्यायालय में वाद संख्या 642/18 नजरुल हसन आदि बनाम रहम अली विचाराधीन है।हम प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 01/30/2018 को उप जिला अधिकारी द्वारा दोनों पक्षों के मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश थाना प्रभारी बखिरा को दिया गया था।
आरोप लगाया गया है कि जानकारी के बाद भी विपक्षी के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 13/01/ 2019 को तहसील प्रशासन द्वारा रिपोर्ट किया जा चुका है।भूमि गांटा संख्या 106 के बाबत नजरुल हसन आदि बनाम रहम अली द्वारा माननीय सिविल न्यायालय में वाद प्रेषित किया गया । जिसका वाद संख्या 642/18 है। ऐसी दशा में तहसील स्तर से कोई कार्यवाही नहीं किया जा सकता।आवेदक रहम अली को बताया गया कि न्यायालय में आवश्यक पैरवी कर अनुरोध प्राप्त करें। गाटा संख्या 106 मेरी भूमिधरी है ,जो वर्तमान हल्का पुलिस चौकी प्रभारी तथा थाना प्रभारी बेलहर कला के संज्ञान में है।चौकी व थाना प्रभारी विपक्षी के प्रभाव से जानबूझकर दिनांक 16/10/2021 को विवाद की स्थिति पैदा करके मेरी गाटा संख्या 106 पर विपक्षी रहम अली को कब्जा करा दिए । जिससे मेरा रास्ता अवरुद्ध हो गया है। चौकी प्रभारी सांथा एवं थाना प्रभारी बेलहर कला द्वारा 16/10/ 2021 को विपक्षी को कराया गया निर्माण तत्काल हटवाने का अनुरोध किया गया है। दीवानी न्यायालय में विचाराधीन वाद संख्या 642/18 दिनांक 31/08/ 2018 को उप जिलाधिकारी महोदय महोदय द्वारा पारित स्थगन आदेश व तहसील प्रशासन द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट दिनांक 13/01/2019 के अनुपालन में कार्रवाई करने की मांग की गई है । जिससे विपक्षी के अनुचित प्रभाव में भ्रमित होकर कोई उचित करवाई न करें । ताकि प्रार्थी के गाटा संख्या 106 पर विपक्षी रहम अली पुत्र अकबर अली अवैध कब्जा व निर्माण न कर सके और मौके की स्थिति बनी रहे।
जिला प्रभारी संतकबीरनगर-राज कपूर गौतम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News