सिंदूरिया(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनवल में दो पट्टीदारों में पुआल रखने की बात को लेकर हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक लड़की गम्भीर रूप से घायल है।जिसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सोनवल निवासी अर्जुन यादव अपने खलिहान में पुआल रख रहे थे जबकि उसके पट्टीदार गोविंद यादव की लड़की पुआल रखने की बात को लेकर कहा सुनी हो गई।बात इतनी बढ़ गई कि आपस मे मौके पर ही मारपीट हो गई। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया गया। वही देर सांय घर आने के बाद दोनों पक्षों में फिर कहा-सुनी हो गई और कहा-सुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट में इंद्रावती पत्नी गोविंद यादव उम्र 45वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गई। जबकि उसके तीन लडकिया भी मारपीट में चोटिल हो गई थी। सूचना पर पहुँची सिंदुरिया पुलिस ने आनन-फानन में चारों घायलों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजवाया। जहां पर इलाज के दौरान ही इंद्रावती की मौत हो गई।वही अन्य घायलों का भी इलाज चल रहा है। गोविंद यादव के तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने
अर्जुन यादव, गजभीम रामानन्द गिरफ्तार कर लिया।सत्यम और अविनाश यादव पुत्र गजभीम यादव पकड़ से दूर है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव से बात की तो उन्होंने ये बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ 126/21 323, 504,304 के तहत मुकदमा पंजीकृत बकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट