शकुंतला हॉस्पिटल कि तरफ से लगाया गया निशुल्क शिविर, कोरोना जांच के बाद बीमारी के हिसाब से दी गई मरीजो को निःशुक दवा

संतकबीरनगर(ब्यूरो)विकास खण्ड बेलहर कला में स्थित पीठिया चौराहा (पिपरा बोरिंग) की तरफ से बृहस्तपिवार को मंझरिया चौराहे पर एक निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जहां पूरे दिन मरीजो का मुफ्त में इलाज किया गया, डॉ अफजल हुसैन ने बताया कि करोना काल को देखते हुए हमारे हॉस्पिटल की तरफ से हफ्ते में एक दिन लोगो के बेहतर इलाज के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां हर प्रकार के मरीजों का इलाज फ्री में किया जा रहा है, कोरोना चेक करने के ततपश्चात मरीजो के हर समस्या का मुफ्त में जांच कर निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही है, उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि जो लोग अपना इलाज कराने में असमर्थ हो वह हमारे यहां निशुल्क शिविर में अपना बेहतर इलाज करा सकते है जहां उनसे एक भी रुपये नही लिया जाएगा, हमारी टीम डॉक्टर एम के चौधरी,अनिता बर्मा,एके दुबे,आर सी चौधरी सहित पूरी टीम आपकीं सेवा में सदैव तत्पर है।

जिला प्रभारी सन्तकबीरनगर-राजकपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …