Breaking News

पुलिस अधीक्षक जालौन को सम्मानित करेगी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन-श्रवण कुमार द्विवेदी

कोंच(जालौन)अपने प्रशंसनीय और ईमानदार और तेजतर्रार कार्यों में कम समय मे अच्छी पहचान बनाने वाले जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद जालौन की इकाई उन्हें जल्द दिवाली के बाद सम्मानित करेगी इस बात की जानकारी श्रवण कुमार द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने संयुक्त रूप से दी है निरपेक्ष और ईमानदारी से कार्य करने के साथ जनता के बीच अपनी तेजतर्रार कार्यों की छवि बनाने वाले जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार इस समय माधौगढ़ में हुई लूट के खुलासे को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे उनकी तारीफ उनके विभाग के उच्च अधिकारी कर रहे, जिस तरह माधोगढ़ के अंदर पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ उन्नीस लाख की लूट हुई थी। उसके बाद खुद मामले को संज्ञान में लेकर चौबीस घंटे के अंदर शातिर अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया और पूरे मामले का खुलासा किया था। इस काम में उनकी टीम की भी काफी प्रशंसनीय भूमिका रही थी। जिसको देखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी और जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने आह्वान किया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद जालौन के सारे पत्रकार दीपावली के बाद एक निश्चित समय पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, व अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और उनकी टीम का सम्मान करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने कहा समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए जिस तरह आज पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम काम कर रही है, वह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इससे जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी और अपराध भी जनपद के अंदर कम होगा। इसी लिए उनकी टीम को सम्मानित किया जा रहा।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …