प्राथमिक विधालय मे मिड डे मील भोजन का किये जांच !उपजिलाधिकारी

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा रेंगहियाके प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा मिड डे मील भोजन की जाँच की गई जिसमें बहुत ही निम्न क्वालिटी का भोजन बनाया गया था। वही उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने भोजन को टेस्ट कर अध्यापकको फटकार लगाये वही उपस्थित अध्यापकों द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा भोजन बनाने की जिम्मेदारी है उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रधान को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही करने का सुनिश्चित किये।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …