सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा और सिंदुरिया टोला मुरलीबारी निवासी दो व्यक्ति जो फरार चल रहे थे। न्यायालय ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटी को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि वारन्टी सुनली अग्रहरि पुत्र रामसूरत निवासी पतरेगवा व उपेन्द्र गुप्ता पुत्र सूर्यनरायन निवासी सिंदुरिया टोला मुरलीबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News