गोला गोकर्णनाथ (खीरी)देश के दो महानायक महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री (मुंशी जी) के जन्म दिवस के मौके पर समस्या समाधान परिवार व ट्रेडर्स इंडस्ट्रीज एंड वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय पर महान विभूतियों के चित्रों का टीका बंधन के साथ माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।दिलीप निषाद ने बापू व मुंशी जी के जीवन काल का परिचय दिया। नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने शास्त्री जी को उस जन समुदाय के प्रेम को याद किया जिसमें शास्त्री जी के एक बार कहने पर पूरे देश ने उपवास रख लिया था तथा गांधीजी के नमक कर के खिलाफ सत्याग्रह अहमदाबाद दांडी मार्च की 388 किलोमीटर की यात्रा के दौरान मिले जन समुदाय के समर्थन को याद करते हुए देश के इन महान नेताओं के कार्यों को अपने जीवन में उतारते हुए जनकल्याण के कार्यों पर कार्य करने का संकल्प लिया।कृषांग गुप्ता ने कहा आज नगर के कई विद्यालयों मैं गांधीजी व शास्त्री जी की जयंती के मौके पर कोई गोष्ठी का आयोजन नहीं किया गया यह काफी अफसोस की बात है जबकि विद्यालय के माध्यम से ही बच्चों को इन सारी विभूतियों के बारे में जानना अति आवश्यक है।सभी ने एक स्वर में इन्हें युगो युगो तक याद करने के लिए नारे लगाए।इस मौके पर समीर अंसारी, जुनैद अहमद इराकी, चंद्र प्रकाश मौर्य, शिव, ओम आदि लोग मौजूद रहे।
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशीष वर्मा की रिपोर्ट