बाक्स में शादी वर्दी में रात को गस्त पर निकले सीओ
लखीमपुर खीरी(ब्यूरो)बीती रात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर निवासी वीरेन्द्र कुमार वर्मा के घर चोरी हुई है।उपरोक्त घटना की तहरीर कोतवाली में दी है और पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।दूसरी चोरी की वारदात मोहल्ला निर्मल नगर निवासी मदनलाल गुप्ता पुत्र मंगूलाल के घर मे हुई उपरोक्त घटना की तहरीर कोतवाली मे दी गई है।पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच कर रही।वहीं एक घटना कुछ दिन पुरानी है जो एलआरपी चौकी क्षेत्र के भंसरिया नहर पटरी के लालपुर बैरियल के पास काशीराम आवास के सामने नए मोहल्ले में श्रीकांत मिश्रा के घर हुई थी जिसकी सूचना एलआरपी चौकी पर दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।जबकि अभी वाई डी कालेज के प्रोफेसर के घर घटना हुई थी लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।सदर क्षेत्र में बढी चोरी की वारदातों से शहर के लोगों मे दहशत का माहौल है।रोडवेज बस अड्डे के पास एक चेन स्नेचिंग भी होने की सूचना आई है।बढ़ते चोरी जैसे अपराधों पर पुलिस के आला अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है।लखीमपुर खीरी में रात को अपने ही अधिकारियों को पहचान नहीं पाई खाकी,सिविल ड्रेस में गश्त पर चेक करने निकले सीओ और सदर कोतवाल,शहर की सड़कों पर खुद भी की बाइक से गश्त,सीओ ने चौकियां भी की चेक कोई मिला अलर्ट तो कोई मिला सोता हुआ,एलआरपी चौकी पर की एक्शन मोबाइल से मीटिंग,सुबह 4 बजे तक हूटर बजाकर गश्त करने के दिए आदेश,शहर में हो रही चोरियों को देखते हुए अलर्ट हुई पुलिस खीरी की पुलिस।
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशीष वर्मा की रिपोर्ट