चौक(महराजगंज)आबकारी विभाग की टीम ने शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौक थाना क्षेत्र के कंपार्ट 27 में छापेमारी कर 35 लीटर कच्ची व 5 कुंटल लहन वही एक महिला के पास से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।आबकारी विभाग एवं पुलिस कि संयुक्त छापेमारी में एक महिला एवं एक पुरुष अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ निचलौल डीके उपाध्याय एवं आबकारी निरीक्षक तृतीय राकेश कुमार यादव की संयुक्त टीम ने मुखबिर कि सुचना पर ग्राम सभा सिहुली परसा के 27 नर्सरी में एक व्यक्ति दो घरों से कच्ची शराब बनाने एवं बेचने का कार्य बड़े पैमाने पर हो रहा था। टीम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए चौक पुलिस के उप निरीक्षक भारत भूषण सिंह अपने मय फोर्स के साथ तत्काल उक्त गांव में छापेमारी की जिसमें नरसिंह पुत्र बुधराम के घर से 20 लीटर कच्ची शराब एवं 3 कुंटल लहन तथा सावित्री पत्नी शुकुल जीत के घर से 15 लीटर कच्ची शराब तथा 2 कुंटल लहन बरामद किया गया।इस अवसर पर आबकारी टीम प्रधान आबकारी कॉन्टेबल राम किशुन, रामसूरत चौरसिया,आशिष चंद्र,उप निरीक्षक भरत भूषण मौजूद रहे।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News