सिसवा ब्लाक प्रमुख के उममीदवार रहेंगे कोदई निषाद:- धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू

चिउटहाँ(महराजगंज):- सिसवा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में इस बार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कोदई निषाद को चुनाव लड़ाने का हरी झंडी दे दिया है , उक्त जानकारी देते हुए शुक्रवार को भूमि विकास बैंक निचलौल के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने बताया कि एम एल सी देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोदई निषाद के साथ हम सभी लोग लखनऊ में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिले, मिलने के पश्चात नेतृत्व ने कोदई निषाद को सिसवा ब्लाक प्रमुख चुनाव लड़ाने की हरी झंडी दे दी है ।
उन्होंने कहा की पूर्वांचल में निषाद समाज का विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अच्छी भूमिका रही है जिसके चलते कोदई निषाद को चुनाव लड़ाने का फैसला हुआ । इन्होंने चुनाव में कोदई निषाद के जीत का दावा करते हुए कहा की कुछ हतास व निराश लोग भ्रम औऱ अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे सावधान रहने की जरूरत है सिसवा ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार कोदई निषाद ही रहेंगे।

चिउटहां से संवाददाता-अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …