Breaking News

कोठीभार : तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने युवक को मारी ठोकर इलाज के दौरान मौत, एक घायल*

चिऊटहाँ(महराजगंज) कोठीभार थाना क्षेत्र सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर चिरैयाकोट के सामने साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार अनियंत्रित रूप से चला रहे मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे युवक को गंभीर चोट आ गई आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा डायल 108 एंबुलेंस को सूचित कर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सिसवा ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल महराजगंज को रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान रात्रि करीब 10:00 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान गोपाल पुत्र रामसनेही ग्राम सबया दक्षिण टोला थाना कोठीभार के रूप में हुई परिजनों ने पुलिस को सूचना कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए तहरीर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार से चलाते हुए सिसवा से निचलौल की तरफ जा रहा था वही साइकिल चालक सबया ढाला से मार्केट से घर को जा रहा था।

चिउटहां से संवाददाता -अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …