कोरोना के खतरे के बीच काम कर रहे पुलिसकर्मी, सीओ ने बांटी सुरक्षा किट

सिंदुरिया (महराजगंज़्) सीओ सदर   के द्वारा सिंदुरिया थाने में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु पुलिसकर्मियों को कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया गया । इस किट में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए इम्यूनिटी बूस्टर किट, मास्क,  सैनेटाईजर, ग्लब्स, साबुन, फेस शील्ड, विटामिन सी, जिंक व मल्टीविटामिन गोलियां आदि अन्य जरुरी चीजें शामिल हैं।इस दौरान सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन पर तैनात होकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं। चाहे लोगों तक मदद पहुंचाना हो या फिर अस्पतालों में उनकी सुरक्षा करनी हो, पुलिस हर कदम पर उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है। पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी को Covid किट उपलब्ध कराई गई है जिसमें मे उनकी सुरक्षा का सभी सामान है। इस दौरान सिंदुरिया थाना प्रभारी अजित कुमार ने सिंदुरिया थाने के समस्त पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना किट उपलब्ध करायी।जहाँ पर 63 पुलिस कर्मी किट पाये।इस अवसर पर सिंदुरिया थाने के मिठौरा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज सिंह यादव, चिउटहाँ पुलिस चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह, सिंदुरिया थाने के  उप निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता सहित समस्त स्टाप मौजूद रहे।

उप संपादक -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …