*शार्ट सर्किट से आठ लोगों का आठ एकड़ गेंहू जलकर राख*

चौक, महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पड़री कला हरपुर कला गांव की सिवान में सोमवार को देर दोपहर के शार्ट शर्किट से आग लग गयी जिससे आधा दर्जन किसानों के करीब आठ एकड़ गेंहू जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने सिवान में आग की लपटें देख उसे बुझाने के लिए दौड़े लोगों ने आग पर काबू न पाने की स्थिति में कुछ दूरी पर ट्रैक्टर से खेतों के अगल बगल जुताई कर दिया ग्रामीणों की अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर नही पहुंच सकी।गेना देवी 1 एकड़ निवासी पड़री कला, जगदीश पटेल 50 डिसमिल निवासी हरपुर कला, जलालुद्दीन 25 डिसमिल हरपुर कला, परदेसी 1एकड़ 25 डिसमिल हरपुर कला, दिनेश सिंह 50 डिसमिल हरपुर कला, गिरजेश सिंह 50 डिसमिल हरपुर कला, जोखुदास 3 एकड़ हरपुर कला, जयहिंद पटेल 65 डिसमिल हरपुर कला ग्रामीणों ने हल्के के लेखपाल को सूचना दिया मौके पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आकलन कर तहसीलदार को रिपोर्ट भेजा

चौक संवाददाता
रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …