Breaking News

कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान, बीडीसी व सदस्य के कुल 1802 नामांकन हुए।

मिठौरा (महराजगंज) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के प्रथम दिन मिठौरा ब्लाक में बुधवार को कड़े सुरक्षा के बीच ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 1802 नामांकन हुए और 121 पर्चे आज बिके। यह जानकारी आरओ हिमांचल सोनकर, बीडीओ मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव ने दिया।
वहीँ प्रभारी बीडीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मिठौरा ब्लाक में ग्राम प्रधान पद के 82 पदों के लिए 458, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 113 पदों के लिए 368 व ग्राम पंचायत सदस्य के 1074 पदों के लिए 976 नामांकन आज हुए। वहीँ बीडीओ ने बताया कि नामांकन के लिए 20 काउंटर लगाए गए हैं कि किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न होवें और उन्होंने यह भी बताया कि हम समय समय पर जाकर नामांकन के लिए आये प्रत्याशियों से पूछताछ करते थे कि किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वह मुझे बताने का कष्ट करें उसे तुरंत दूर किया जाएगा।
वहीँ मिठौरा ब्लाक में पंचायत चुनाव को लेकर सिंदुरिया थाना प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी ने सिंदुरिया थाने, मिठौरा एवं चिउटहा चौकी, चौक थाने की पुलिस को मिठौरा ब्लाक पर लगायें थे कि नामांकन में किसी भी प्रकार की अशांति न फैल सके।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …