
सिंदुरिया (महराजगंज):-विकास खण्ड मिठौरा में बुधवार को दोपहर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन नामांकन की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल और सदर एसडीएम साई तेजा सिलम मिठौरा ब्लाक का निरीक्षण किया।वहीँ ब्लॉक परिसर में पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए 20 काउंटरों का व्यवस्था की गई है जिनका उन्होंने निरीक्षण किया और साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर यहाँ किये गये व्यवस्था को भी उन्होंने देखा।पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए किये गए सुरक्षा व्यवस्था को भी उन्होंने देखा। उन्होंने मिठौरा ब्लॉक में पंचायत चुनाव की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की ।
इस दौरान प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव , निर्वाचन अधिकारी मिठौरा हिमांचल सोनकर , नायब तहसीलदार सदर नवीन निश्चल त्रिपाठी , एडीओ पंचायत वीरेन्द्र कुमार यादव , थानाध्यक्ष सिन्दुरिया जयशंकर मिश्रा , चौकी प्रभारी मिठौरा दुर्गेश कुमार वैश्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News