*बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बुलाकर दोनो को हवाले किया*
*कोंच(जालौन)* बीती रात नगर में केलिया रोड पर दो अज्ञात लोग गायो को काटने के उद्देश्य से ले जा रहे थे जिसकी सूचना बजरंग दल के नगर सह गो रक्षा प्रमुख अमित वेद ने बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया और उनकी टीम को दे दी कार्य कर्ताओं के साथ पहुंचे और कारण पूंछा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसमे मौके पर दरोगा चेतराम बुन्देला व नरेंद सिंह ने एक व्यक्ति को पकड़ लाये ओर एक मौके से भाग गया जिसकी सूचना बजरंग दल के नगर सह गो रक्षा प्रमुख अमित बेद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही हमारे बजरंग दल के भाइयो के सहयोग से गो द्रोही को पकड़ कर कोंच कोतवाली के हवा लात में भेज दिया है उसके गो माता को सकुशल नगर पालिका परिषद के अस्थाई गो शाला में भेज दिया गया है फिलहाल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और सजगता से बेजुवान गाये काल के गाल में जाने से बच गई है और नगर में इस अच्छे काम की सब जगहों पर सराहना की जाने लगी है।
जिला संवाददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News