अज्ञात कारणो के चलते युवक ने लगाई फांसी हुई मौत*

*कोंच(जालौन)* सर्किल के एट थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा में युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त कर ली है मिली जान कारी के अनुसार एट थाना क्षेत्र के ग्राम दौलत पुरा में चौबीस बर्षीय विशाल पुत्र संतोष ने सुबह दस बजे अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गयी वही एट थानाध्यक्ष विनय दिवाकर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव को फंदे से उतार कर शव का पंच नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।

जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …