*मुख्यमंत्री ने महराजगंज में 114 विकास परियोजनाओं में लगे 279.30 करोड़ का लोकार्पण किया

चौक, (महराजगंज) महराजगंज जिले में नए नगर पंचायत चौक बाजार में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने 114 परियोजना का लोकार्पण किया।अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले हमने किसानों का कर्ज माफ किया. उन्होंने बताया कि सिर्फ महराजगंज में ही लगभग 1 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है जिससे 5 लाख परिवारों को सीधे फायदा हुआ. मुख्यमंत्री ने अपने सरकार के विकास कार्यों में बताते हुये कहा कि जब दुनिया कोरोना से मर रही तो वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना से जमकर लड़ा जबकि प्रदेश में 40 लाख लोग अन्य प्रदेशों से आये हुये थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली सरकारें सिर्फ बोला करतीं हमने 18 घंटा तक बिजली मुहैया कराया. साथ चौक बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमने नेपाल बार्डर से महराजगंज को सीधे जोड़ने के लिए सड़क बनाई।मुख्यमंत्री ने चौक वाशियों को बताया कि भविष्य में चौक नगर पंचायत को नगर पालिका भी बनाया जा सकता है और अगर संख्या बढ़ी तो इसे नगर निगम भी बनाया जा सकता है। हमारी सरकार हर घर नल योजना पर भी कार्य कर रही और स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है।महराजगंज के विकास पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने चार नये नगर पंचायत के लिए भी धन आवंटन करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने महराजगंज के वनटांगिया गाँवों का विकास किया और आज़ादी के बाद पहली बार वहाँ ग्राम प्रधान का चुनाव होने जा रहा है। आज वनटांगिया को में लोग कॉन्टैक्ट फार्मिंग करने पर जोर दे रहें हैं और अच्छी खेती करने के लिए अच्छा कदम उठा रहें हैं. तो वहीं आज प्रदेश में स्ट्राबेरी, चुकंदर, कीवी,गन्ने,बैगन इत्यादि की खेती कर आय कर रहें हैं। लेकिन कुछ लोग जिन्हें विकास अच्छा नही लगता वे किसानों को नये कानून को लेकर गुमराह करने का कार्य कर रहें हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल से गेहूँ पर न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) द्वारा गेहूँ क्रय केंद्र पर क्रय होने जा रहा है और पहले से ही गेहूँ का मूल्य निर्धारित होगा।
पी.पी.ई योजना के तहत महराजगंज में भी स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना का भी पाठ पढ़ाया और प्रशासन के लोगों को कहा कि समय रहते ही कम से कम 40 वर्ष के ऊपर के लोगों को कोरोना का वेक्सीनेशन जरूर करवायें। मुख्यमंत्री ने जनपद में कुल 114 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिसकी कुल लागत 279.30 करोड़ रुपये है।जिसमे नगर पंचायत चौक कार्यालय सहित जनपद के कई सड़कों का भी शिलान्यास हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुये सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों की डियूटी लगाई गई थी. तो वही जनपद के आला अधिकारियों का कार्यक्रम स्थल पर भाग दौड़ होता रहा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए जनपद प्रतिष्ठित कलाकारों का भी जमावड़ा बना रहा। इस अवसर पर महराजगंज सांसद पंकज चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सिसवां विधायक प्रेम सागर पटेल, फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी सहित कई भाजपा के नेता मंच पर मौजूद रहें।

स्टार पब्लिक न्यूज़/जिज्ञासा न्यूज़ भारत

(हिंदी सप्ताहिक अख़बार)टीम के साथ
चौक सवांददाता -रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …