चौक, महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नगर पंचायत चौक में आगमन को लेकर जिले के सभी अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ तैयारियों में जुट गए है। कार्यक्रम की सफलता में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो सम्बंधित अधिकारी अपनी टीम के साथ पूरे नगर में सभा स्थल आदि सभी स्थानों को दुरूस्त करने में लगे हुए है। बुधवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने दिग्विजयनाथ इंटर कालेज के खेल मैदान में बन रहे जनसभा स्थल , दिग्विजयनाथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निर्माणाधीन हेलीपैड ,गोरक्षनाथ मंदिर से फारेस्ट रोड़ पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा की जा रही साफ सफाई के साथ सड़क की पैचिंग का कार्य का निरीक्षण एवं चौक से सोनाड़ी माता मंदिर तक बदहाल मार्ग का मरम्मत कार्य के कराए जाने का निरीक्षण के साथ ही मंदिर परिसर में निर्माणाधीन अतिथि भवन स्नानागार ,शौचालयच का जायजा लिये। वही शौचालय के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताते हुए सभी कार्यों को मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व समय से पूर्ण करने के लिये निर्देशित किये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सचिन कुमार , आरईएस अनिल कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा शीलम, अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विजयराज सिंह,अधिशासी अधिकारी चौक आलोक सिंह , ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ,थानाध्यक्ष अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट