चौक(महराजगंज)स्थानीय नगर के गुरु गोरक्षनाथ मन्दिर परिसर में रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक संम्पन्न हो गई बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल नें किया जबकि संचालन नगर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरविंद नागवंशी नें किया।आयोजित मनोनयन एवम विस्तार कार्यक्रम में नगर पंचायत चौक के अधिकांश व्यापारियों नें भाग लिया जिसमें पुरानें पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया और त13 नए व्यापारियों को संगठन में जोड़ा भी गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी अरविंद नागवंशी नें कहा कि व्यापारियों की हितों की लड़ाई के लिए संगठन सदैव कार्य करता रहेगा साथ ही व्यापारियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी कराया जाएगा।इस अवसर पर विवेक गुप्ता,परशुराम जायसवाल, इश्तेयाक अहमद,सुधीर अग्रहरि,चंद्रशेखर, राजकिशोर जायसवाल उर्फ मामा,तामेश्वर वर्मा नंदकिशोर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट