
कुशीनगर। जनपद के थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एनएच-28 चौकी बहादुरपर के पास से 3 अभियुक्तों 1.बूंदा मियाँ पुत्र अली अख्तर निवासी इंदरवा अब्दुल्ला थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार, 2.गोविंदा प्रसाद कुशवाहा पुत्र चन्द्रमा कुशवाहा निवासी मतया थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार,3. जुगुल राय पुत्र स्व0 श्यामदेव राय निवासी मुकंदपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो अदद ट्रैक्टर व अभियुक्त बुन्दा मियाँ व गोविंदा के पास से एक -एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक-एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। उक्त अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना बुन्दा मियाँ है जो गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जनपद कुशीनगर व आस-पास के क्षेत्रों से ट्रैक्टर की चोरी करता है व यूपी- बिहार में अच्छे दाम पर बेच देते है।पूछताछ में अभियुक्तगणों ने थाना विशुनपुरा,कोतवाली हाटा से भी ट्रैक्टर चुराने की बात स्वीकार की है साथ ही य़ह भी बताया कि एक अन्य व्यक्ति रामप्रवेश जो हम लोगो के साथ का है जो थाना विशुनपुरा से चोरी हुए ट्रैक्टर को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बेचने गया है जो थाना स्थानीय के उपरोक्त मुकदमे में भी वांछित है।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
Star Public News Online Latest News