*शिक्षा में ही देश का विकास निहीत- सदर विधायक*

मिठौरा बाजार, महराजगंज।शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके प्रयोग से दुनिया बदली जा सकती है।शिक्षा से व्यक्ति समाज ही नही बल्कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण मे सहायक है। कोई भी देश वास्तव मे तब तक विकसित नही हो सकता जब तक उसके नागरिक शिक्षित नही हो जाते। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश मे शिक्षा के क्षेत्र मे कायाकल्प कर सशक्त समाज के निर्माण कर रही है। प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन कर जन जन को जागरुक किया जा रहा है उक्त बाते मिठौरा बीआरसी मे आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा।श्री कन्नौजिया ने कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पकार व पथ प्रदर्शक है।परिषदीय स्कूलो के कायाकल्प से ग्रामीण क्षेत्र मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल रही है।प्रशिक्षित शिक्षक तकनीकी संसाधनो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखार रहे है।कोरोना काल मे प्रवासी लोगो को कायाकल्प स्कूलो मे स्वच्छ कमरे,जल पंखे शौचालय आदि सुविधाओ से बड़ी राहत महसूस हुई।परिषदीय स्कूलो का कायाकल्प कर शत प्रतिशत नामांकन और शिक्षित नागरिक से जन जन को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।निश्चित ही कायाकल्प से परिषदीय शिक्षा बुलंदियो को प्राप्त करेगा।शिक्षक अपने दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे है।समाज का नजरिया बदल गया है शिक्षक की मेहनत की चहुओर भूरी भूरी प्रंशसा की जा रही है।अविभावक भारी भरकम आर्थिक व्यय से बचकर निशुल्क शिक्षा से नौनिहालो का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए परिषदीय स्कूलो की तरफ मुड रहे है।प्रेरणा ज्ञानोत्सव से निश्चित ही प्रेरणा लक्ष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रमुख रामहरख गुप्ता ने कहा कि अभिभावक अपने पाल्यो को योग्य शिक्षको के पास एडमिशन कराए।प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति काफी गम्भीर है।परिषदीय स्कूलो मे तकनीकी शिक्षा का समावेश कर हाईटेक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।सूदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शहरो के बच्चो से आगे निकल रहे है।शिक्षक और अभिभावक दोनो मिलकर प्रेरक स्कूल का निर्माण कर सकते है और प्रेरक जनपद की आधारशिला बन सकते है। बीईओ मिठौरा अरविंद सिंह ने कहा कि शिक्षक कायाकल्प मे योगदान दे,उन्होने शिक्षको से प्रेरक स्कूल बनाकर प्रेरक जनपद के निर्माण के लिए शिक्षको को आह्वान किया।बीईओ ने समाज व अभिभावक की सहभागिता से स्कूल के कायाकल्प के लिए प्रेरित किया।इसके पूर्व कम्पोजिट स्कूल जगदौर के बच्चो ने सरस्वती वंदना,कम्पोजिट स्कूल रामपुर मीर की बच्चियों ने राधा तेरी चुनरी पर नृत्य,शंशिकात ने सुबह सबेरे लेकर तेरा नाम प्रभु गीत,शिक्षक राजेश निषाद ने शिक्षागीतजीवन मिला है उपकार कीजिए,शिक्षक आलोक सिंह ने तुझको चलना होगा प्रेरणागीत प्रस्तुत किया।डा दीपनायायण ने प्रेरणा लक्ष्य पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम को वित्त एव लेखाधिकारी कामेश्वर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल अभय दूबे दिलीप विश्वकर्मा गोपाल पासवान मुकेश सिंह ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन नरसिंह गुप्ता ने किया।कार्यक्रम मे सदर विधायक ने प्रेरक बालक व बालिकाओ को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान राम हरख गुप्ता संतमुनि त्रिपाठी, अविनाश मिश्रा संतोष मिश्रा, आलोक सिंह अश्विनी पटेल, सर्वेश पटेल हेमंत कुमार, यतीन्द्र पटेल , राजेश सिंह, प्रधान अमरनाथ तिवारी, मण्डल अध्यक्ष दीपक पांडेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, मनोज पटेल, अशोक विश्वकर्मा, अशोक वर्मा सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …