Breaking News

*श्री श्री शतचंडी महा यज्ञ के सातवा दिन के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार संजय सिंह*

कुशीनगर (धनंजय पांडेय )जनपद के कप्तानगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम लखिमा में श्री श्री शतचंडी महा यज्ञ सातवां दिन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कप्तानगंज ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार संजय सिंह भाजपा नेता पहुंचे उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किए उन्होंने कहा की सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ जनकी कल्याण करें।श्री श्री शतचंडी महा यज्ञ प्राचीन माता काली मां मंदिर जगत जननी सब का कल्याण करें इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता कप्तानगंज ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार संजय सिंह कालिका पांडेय मंडल आईटी सेल बोदरवार धीरज सिंह नीरज प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी सेल परशुराम सेना प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी धनंजय पांडेय बीडीसी प्रत्याशी अनुराधा सिंह पत्नी गोविंद सिंह ग्राम प्रधान नौशाद अहमद राम दुलारे प्यारे यादव हरि यादव अनिल सत्येंद्र यादव मुजेश यादव गोबरी यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …