चार सूत्रीय माँगो को लेकर भाकपा माले खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा ब्लाक परिसर में प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को सम्बोधित उनके प्रतिनिधि को चार विन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा। वस्तु अधिनियम,मंडी सिस्टम को समाप्त कर तीन काला कानून को समाप्त कर न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाया जाए। गरीब किसानों मजदूरों को छोटे व्यापारियों का किसी भी तरह का कर्जा माफ कर किया जाए। दिल्ली सरकार की तरह बिजली का बिल भी माफ किया जाए। सभी कामगारों के इक्कीस हजार रुपये प्रतिमाह ग्रामीण, एवं शहरी कामगारो को चौबीस हजार प्रतिमाह दिया जाए। देश में चल रहे किसान आंदोलन में अपनी जान गवाने वाले किसानों को कम से कम दस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाये। इस अवसर पर महेंद्र,सोबराती, श्रीराम, बख्शीश, अयोध्या, मोहम्मद ऑलमीन, रुदल, स्वामीनाथ, आशिक अली, लालता देवी,निर्मला साहनी,सुभावती साहनी आदि कामगार उपस्थित रहे।

मिठौरा ब्लॉक प्रभारी-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …