
संवाददाता महेश रौनियार ठूठीबारी, महराजगंज। ठूठीबारि बरगदवा डगरुपुर क्षेत्र के ग्राम सभा रमगढवां टोला भरगाही गाँव के ही आर्मी जवान शैलेन्द्र चौधरी गाँव में पुराने मंदिर का नये सिरे से निर्माण कराकर मंदिर में मूूूर्ति स्थापना के लिए मंगलवार की सुुबह बड़े धूमधाम के साथ विधि विधान से पंडित श्रीराज कुमार तिवारी व जगत नरायण उपाध्याय भगवान शिव व माता पार्वती की मूर्ति की स्थापना के लिए ईटहियां शिवमंदिर, ठूठीबारी दुर्गा मंदिर, पडियाताल माता मंदिर, डगरुपुर राम जानकी मंदिर, सिहाभार भगवती माता मंंदिर, पांच देव स्थल भ्रमण कराया इस दौरान देवी देवताओं की जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा इस अवसर पर ओमप्रकाश, श्रीमती आशा देवी, मुन्ना, अर्जुन, दुर्विजय आदि मौजूद रहे।
Star Public News Online Latest News