*जिंदा कारतूस व कट्टा 315 बोर के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल*

 

सिंदुरिया (महराजगंज) पुलिस अधीक्षक महराजगंज के दिशा निर्देश पर सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नरायनपुर के समीप थाना प्रभारी द्वारा रविवार की सुबह सघन जांच अभियान के तहत एक अपराधी को एक कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सिंदुरिया जय शंकर मिश्रा,एस एस आई गंगा राम यादव हमराही अजित यादव,विष्णु सिंह, हरिओम के साथ रविवार की सुबह नरायनपुर में जांच कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया और तलासी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।वही उसकी पहचान दिनेश राय ग्राम सभा कोठिया मठिया थाना कंगली जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार के रूप में हुई।

*ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …