
सिंदुरिया,महराजगंज- विकास खण्ड मिठौरा ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को शपथ दिलाया।कि सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में अपने मतो का निष्पक्ष चुनाव करे।
हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं कि मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कि गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन में न आये अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News