*कोंच(जालौन)* भारतीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष काली दास तिवारी ने संगठन का विस्तार करते हुये जनपद जालौन में ब्राह्मण समाज के युवा और समाजसेवी शम्भू व्यास महाराज अटा को उनकी सक्रियता को देखते हुये जालौन के जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है इस मनोनयन को लेकर ब्राह्मण समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है इस को लेकर समाज केसत्यमदुवे गौरी तिवारी कुदारी रवि तिगुनायक गौरव महाराज मोहित तिगुनयक रामपुरा छोटू बिरथरे सामी अतुल व्यास नितेश व्यास छोटू व्यास शिवम् दुवे साक्षी पांडेय आदि ने हर्ष जताकर बधाई दी है नव मनोनीत जिलाध्यक्ष शम्भू व्यास ने कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया है उस दायित्व का पालन कर संगठन को आगे बढ़ाने के लिये सक्रियता से लगकर वह तेजी से कार्य करेंगे और समाज के लोगो को जोड़ने का का करेंगे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News