ठूठीबारि मुख्य मार्ग सड़क चौड़ीकरण जेसीबी लगाकर किराए के मकान

ठूठीबारी (महराजगंज):-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र मेन मार्केट चौड़ीकरण करने का कार्य कई दिनों से लगातार चल रहा है lपुलिस प्रशासन और एसडीम के आदेश के अनुसार आज तक मकान गिराने का लास्ट निर्धारित समय दिया गया था।कोतवाली पुलिस सीओ मजिस्ट्रेट एसडीएम के नेतृत्व में सड़क चौड़ीकरण में मकान जेसीबी लगाकर गिराया गया नोटिस दिवाली के पहले ही दे दिया गया था नोटिस मिलने के बाद भी कस्बे के लोग नही कर रहे थे पी डब्लू डी की जमीन खाली ।

ठूठीबारी संवाददाता -महेश रौनियर की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …