
चौक /महराजगंज- पुलिस की लापरवाही से एक शातिर चोर शौचालय की खिड़की तोड़ कर भाग गया। इस मामले में लापरवाही देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे को लाइन हाजिर कर दिया।जानकारी के अनुसार स्थानीय थाने में चोरी के ममलो वांछित अपराधी को क्राइम ब्रान्च की टीम ने बीते शनिवार को ग्राम खोस्टा के टोला परागपुर से गिरफ्तार कर चौक पुलिस को सौंपी थी ।अपराधी मंगवार की सुबह शौच का बहाना बनाकर शौचालय के अन्दर और रोशनदान की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया काफी देर हो जाने पर पहरेदार को शक हुआ तो थानाध्यक्ष को बताया। काफी मशक्कत के बाद शौचालय का दरवाजा खोल कर देखा तो पता चला की अपराधी फरार है जानकारी होते ही हरकत में आई पुलिस ने अपराधी की खोजबिन करने लगी लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से काफी बाहर जा चुका था । इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे को लाइन हाजिर कर दिया वही सदर सीओ राजू कुमार साव को एक सप्ताह में मामले से सम्बंधित जाँच के आदेश दिए।
चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News