*गरीब विधवा महिला की मदद के लिये आगे आई सद्भावना विकास समिति*

*समाजसेवी जगपाल सिंह यादव ने इस गरीब महिला को राशन किट प्रदान कर आंसू पोछे*

*कोंच(जालौन)* कोंच तहसील के सद्भभावना विकास समिति के संयोजक युवा समाज सेवी जगपाल सिंह यादव ने एक गरीब विधवा महिला राधा देवी पत्नी बुद्ध प्रकाश निबासी ग्राम पजोनिया तहसील कोंच के उस समय आसूं पोछने का काम किया है काफी परेशान इस गरीब महिला को बुलाकर खाने पीने और रोज मर्रा की चीजों को देते हुये एक राशन किट प्रदान की औऱ उसे हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया है बतादे की इस गरीब बेबा महिला राधा देवी पत्नी बुद्ध प्रकाश निवासी ग्राम पजोनिया की रहने बाली महिला है बीते दिनों वह अपने गांव में अपने घर मे थी कि तभी उसके कच्चे मकान में किसी अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी जिसकी मदद के लिये उसमे एसड़ीएम कोंच को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी और कहा था कि उसके कच्चे मकान में आग लग जाने से घर मे रखा खाने पीने का औऱ घर गृहस्थी का पूरा समान जलकर राख हो गया अब उसके सामने पेट भरने का संकट उतपन्न हो गया है इस महिला की खबर जब सद्भावना विकास समिति के संयोजक जागरुक समाजसेवी जगपाल सिंह ने सुनी तो वह पीड़ित परेशान विधवा महिला को अपने घर बुलाकर राशन किट प्रदान कर आशु पोछने का एक अच्छा कार्य किया इस राशन किट में आटा चावल मसूर चना की दाल शक्कर चाय पैकेट धनिया मिर्च हल्दी नमक गरम मसाला रिफाण्ड़ तेल पैकेट नहाने औऱ कपड़े धोने के साबुन और जरूरी सामान भी दिया है इस अबसर पर बोलते हुये जगपाल सिंह ने कहा कि संस्था ऐसे पीड़ित परेशान लोगो की मदद के लिये हमेशा तैयार रहती है मालूम हो इस परेशान महिला को अभी तक सरकारी कोई सहायता नही मिल सकी है संस्था की इस काम की जगह जगह खूब प्रशंसा की जा रही है

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …