चाइल्ड लाइन के बारे में टीम ने दी जानकारी

*1098 डायल कर बच्चो से जुड़ी समस्या को बता सकते है*

*तहसील सभागार मे बेनर लगा के दी जानकारी*

*कोंच(जालौन)* मंगलबार को तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिबस पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की समेकित बाल सरंक्षण परियोजना आई सी पी एस से जुड़े टीम मेम्बरो ने चाइल्ड लाइन के बारे मे लोगो को जानकारी दी इस टीम के मेम्बर शिवम सोनी ओर प्रीति वर्मा ने बताया है कि इस लाइन के जरिये जब किसी बच्चे को अकेले में या किसी तरह बीमार या बेसहारा बच्चे खोये हुये बच्चे का शोषण होते देखे बच्चे को मजदूरी करते हुए देखे या किसी बच्चे के बिरुद्ध अथवा उनके द्वारा अपराध कारित हो रहा है तो आप 1098 नम्बर डायल करे जिससे बच्चों को न्याय मिल सके यह 1098 नम्बर की सेवा बिल्कुल निशुल्क है अगर कही भी बच्चो का इस तरह से शोषण हो रहा है तो इसकी सूचना 1098 नंम्बर पर दे ताकि सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …