ठूठीबारी (महराजगंज):- भारतीय जनता पार्टी शिवधाम इटहिया के मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी ने युवा आकाश कश्यप को शिवधाम इटहिया के भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया । जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी । वही शिवधाम इटहिया के मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी , जनर्लिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष व भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव , जिला कार्यसमिति सदस्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी , भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त , चंदन मद्धेशिया , मुन्ना गुप्ता जिला पंचायत सदस्य, राम प्रवेश यादव बूथ प्रमुख, मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने बधाई दिया । शिवधाम इटहिया के भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी युवा आकाश कश्यप ने पदाधिकारीयो को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी को मेहनत लगन निष्ठा के साथ लोगो को जागरूक कर भाजपा पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे । जिससे कि 2022 मिशन चुनाव को लेकर भाजपा का परिणाम सतप्रतिशत हो ।
ठूठीबारी से सवांददाता-महेश रौनियार कि रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News