Breaking News

छठ का मेला प्रतीकात्मक सम्पन्न हुआ*

*गढ़ी के मैदान पर कोरोना के चलते कम भीड़ आई*

*कोंच(जालौन)* नवरात्रि के छठ पर धर्मादा रक्षिणी सभा के द्वारा संचालित रामलीला महोत्सब में गुरुवार को भगत सिंह नगर पानी की टँकी के पास गढ़ी के मैदान में जटायु हिरणा कश्यप और सीता हरण लीला को मेला के रूप में कोरोनो काल के चलते प्रतीकात्मक सम्पन्न हुई इस साल हुये सॉर्ट मेले में दर्शकों की कम संख्या देखने को मिली राम लीला समिति के द्वारा पंचवटी बनाई गई और हिरण ऒर जटायु के छोटे छोटे पुतले बनाये गये ओर इस लीला सॉर्ट में सारे दृश्य दिखाकर एक परम्परा को निभाने का कार्य किया गया मेला इतनी जल्दी हो गया कि लोग पहुंचने से पहले से खत्म हो गया इस दौरान राम लक्ष्मण का लोगो ने नमन कर आरती उतारी इस लीला में अमित यादव प्रतीक मिश्रा डॉ शिबम यादव राहुक तिवारी गौरव सोनी संजय सिंघाल केशव बबेले रमेश तिवारी हरिश्चन्द तिवारी मुकेश सोनी अतुल चतुर्वेदी अभिषेक रिछारिया नमन चुतुर्वेदी रणजीत कुश वाहा मेला समिति के अध्यक्ष डॉ अफजाल खान हल्ले कुशवाहा ठाकुर दास सहित कई रामकाज से जुड़े लोग मौजूद रहे ।।

*जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …