पनियरा (महराजगंज ). विधान परिषद मे शुरू से कुंडली मारकर बैठे एक गुट विशेष के नेताओं को इस बार माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक बाहर का रास्ता दिखाने दिखाने जा रहा है. ये बातें बृहस्पतिवार को स्थानीय पनियरा इंटर कॉलेज मे जनपद के सभी ब्लॉकों व तहसील व जिला पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर -अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रत्याशी अजय सिंह एडवोकेट ने कहा की सरकार आपके साथ है लेकिन एक गुट विशेष के जो एमएलसी आपके पक्ष कोई निर्णय नहीं होने देता है. इस बार के शिक्षक निर्वाचन चुनाव मे जब वित्त विहीन के एमएलसी सदन मे चले जायेंगे. तो आने वाले समय मे सरकार आपके मान सम्मान, वेतन, मानदेय के के लिए ऐतिहासिक निर्णय होगा. वित्त विहीन शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा की नाजायज औलाद कहने वाले नेता अब अपने आप को वित्त विहीन शिक्षकों के पास घड़ियाली आंसू बहा रहे है. ऐसे अवसरवादी नेताओं से सावधान रहने की आवश्यकता है.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह व संचालन विकेन्द्र सिंह ने किया. बैठक को महासभा की प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां , मण्डल अध्यक्ष हर्ष वर्धन आदि ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम मे मौजूद रहे प्रमुख रूप से राम मिलन सिंह, एस. पी. सिंह, मोहम्मद तक़सीम, अफ़लाक अहमद, विमल दूबे, अरविन्द मल्ल, रामकेश सिंह,सचिंदर अमरनाथ केसरी दीलीप कुमार, रामसिंह आदि की नाम उल्लेखनीय है।
पनियरा संवाददाता -राजेश यादव की रिपोर्ट