पनियरा के नवागत थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने पनियारा कस्बे में किया पैदल गस्त

पनियरा(महराजगंज)पनियरा थाना के नवागत थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज शाम को पनियरा बाजार में अपने संयुक्त टीम के साथ किया पैदल गस्त और बिना मास्क लगाए चला रहे दुपहिया वाहनों को दी कड़ी चेतावनी वह ब्लॉक में लगे खादी ग्राम उद्योग के मेले में पहुंच कर लोगों को सोशल डिस्टेंस पालन वह मास्क पहनने को कहा।

पनियरा संवाददाता -राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

बागापार बेलहिया स्थित कंपोजिट विद्यालय के खिड़की से लटका मिला किशोर का शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार टोला बेलहिया में शनिवार को एक किशोर …