पनियरा(महराजगंज):-स्थानीय पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली चौराहे पर पुलिस पिकेट के पास आए दिन चोरी की घटना होती रही है। बीती रात चोरों ने अरुण मद्धेशिया की बभनौली चौराहे पर किराने की दुकान का ताला तोड़ कर दुकान से नगद व सामान लेकर फरार हो गए। पनियरा परतावल मार्ग पर स्थित बभनौली चौराहा जो जंगलों से घिरा रहता है यहां शाम होते ही इस तरह की घटना घटने का डर बना रहता है। जिसकी वजह से वहां पर पुलिस पिकेट बना बनाया गया है। जहां दिन में तो पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। मगर वही रात में नदादर दिखते हैं। जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं। बीते 30 सितंबर की रात को भी एक पान की गुमटी में चोरी हो गया। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक साल में चार बार चोरिया हो गए हो गए लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान ध्यान नहीं दे रहा है। पनियरा चौकी इंचार्ज प्रिंस कुमार का कहना है कि जांच चल रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पनियरा संवाददाता – राजेश यादव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News