ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर आवास आवंटन में गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप ।

पनियरा(महराजगंज):-महराजगज जिले के पनियरा ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामसभा बेलटिकरा के रहने वाले ग्रामीणों ने अपने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के उपर आवास आवंटन में गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुनः जाँच कराने की मांग की ।
ग्रामीणों ने बताया कि आवास की सूची में जिन लोगो का नाम है उसको ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा प्रधान के मिली भगत से गलत तरीके से रिपोर्ट लगाकर उनको अपात्र बना दिया गया है और जो लोग अपात्र के श्रेणी में थे उनको पात्र बना दिया गया है।वही जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पनियरा ब्लॉक से किया तो उसमें गलत रिपोर्ट की पुष्टि पाई गई । जिसपर ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत पनियरा खण्ड विकास अधिकारी को देकर किया और इस मामले में पुनः किसी सक्षम अधिकारी के द्वारा जाँच कराने की मांग की ।आपको बता दें कि खण्ड विकास अधिकारी ने इस मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया है ।

पनियरा संवाददाता-राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …