एस पी न्यूज़(महराजगंज)निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम सभा खोन्हौली मे विवाहिता पुत्री को दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर जान से मारने के आरोप में निचलौल थाने की पुलिस ने पति,सास,ससुर,एवं देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को जेल भेज दिया।बाकी सभी आरोपियों की मिली भगत के कारण गिरफ्तारी से कतरा रही पुलिस से नाराज होकर लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घुघुली थानाक्षेत्र के धनगढ़ी मुडेरी निवासी मृत विवाहिता पुत्री के पिता गोबिन्द गुप्त ने दिये गये शिकायती पत्र में अवगत कराया कि उसकी पुत्री सिंधु की शादी खोन्हौली निवासी विश्वनाथ के पुत्र सोनू के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे दो वर्ष का एक पुत्र भी है।दहेज को लेकर लड़की के ससुराल वाले अक्सर पुत्री को मारते-पीटते थे। 28 अगस्त को पुत्री को गला दबाकर हत्या कर दिये। निचलौल थाने की पुलिस ने पति सोनू,सास इमरावती, ससुर विश्वनाथ,एवं देवर अजय, विजय,संजय के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बाकी सभी आरोपी निचलौल थाने की पुलिस से मिली भगत के कारण बेखौफ घर पर रह रहे है।
Check Also
मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात
🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …