Breaking News

मिक्सर मशीन पलटी दो लोग गम्भीर रूप से घायल , एक कि मौत*

चौक(महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के पिपरिया के मजदूर छत ढालने जा रहे थे तभी मजदूरों के ऊपर मिक्सर मशीन के पलट से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरिया निवासी दिनेश भारती बुधवार को अपने साथियों के साथ क्षेत्र के धरमौली में छत की ढलाई करने के लिए जा रहे थे। अभी चौक से पश्चिम सोनाड़ी सड़क पर पहुंचे थे कि मिक्सर मशीन पलट गया। जिसमे सब साथी कूद गये। जबकि दिनेश भारती और बृजेश निवासी पिपरिया गुरु गोविंद राय व आकाश खोस्टा निवासी मशीन के नीचे दब गए। किसी तरह से तीनो घायलों को निकाला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौक थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची चौकथाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक भेजा गया।जहाँ हालात को गम्भीर देखते हुए। डॉक्टरों से जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज के रेफर कर दिया।जहां रास्ते में ले जाते समय दिनेश पुत्र जग्गू की मौत हो गई। जबकि ग्राम सभा पिपरिया गुरु गोविंद राय बृजेश और ग्राम सभा खोस्टा निवासी आकाश घको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनेश की मौत की खबर सुन पत्नी पुष्पांजलि बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी। प्रिंस(5) अंश( 3) वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। जब कि मृतक दिनेश की घर की हालत ठीक नही है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मजदूरी के अलावा कोई दूसरा आय का स्रोत नही है। थाना प्रभारी चौक धनवीर सिंह कहना है कि मृतक का शाव को लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को जिला सहित संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज में भर्ती करा दिया गया जहां उनकी ईलाज चल रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवही की जायेगी।

चौक से संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …