सिंदूरिया(महराजगंज)निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी ताल के पास तेज रप्तार बाईक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई और बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पड़री कला निवासी प्रमोद भारती पुत्र मुरली प्रसाद(40) काम के सलसिले से निचलौल जा रहे थे।कि अभी वह हरदी ताल के पास पहुँचे हि थे कि बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।हेलमेट नही पहनने के कारण,सिर एवं चेहरे पर ज्यादा चोट आयी।
ग्रामीणों मदद से एंबुलेंस की सहायता से घायल को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।
सिंदूरिया से -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट