Breaking News

पोस्टमास्टर पर लगाया पैसा हड़पने का आरोप

एस पी न्यूज़(महराजगंज)घुघली थाना के हरखपुरा निवासी फरिउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन ने जिलाधिकारी महाराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर के डाकघर में जमा पैसा पोस्टमास्टर के द्वारा हड़पने का आरोप लगाया है l प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह अपने RD खाता संख्या 4246186993 में प्रतिमाह ₹500 जमा करते थे l वह पैसा जमा करने के लिए पोस्ट मास्टर संतोष श्रीवास्तव को देते थे उनका पासबुक भी संतोष श्रीवास्तव के पास ही था l प्रार्थी ने खाता 02 जनवरी 2919 को खोला था तभी से लगातार प्रतिमाह 500 रुपये पोस्ट मास्टर संतोष श्रीवास्तव को दे दिया करते थे तथा अब तक वह ₹10000 संतोष श्रीवास्तव को दे चुके हैं l पासबुक मांगने पर हीला हवाली करते थे लेकिन जब पासबुक मिला तो उसमें 1 मई 2019 तक केवल ₹2500 ही जमा लिखा मिला शेष ₹75000 संतोष श्रीवास्तव द्वारा हड़प लिया गया है l

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …