ठूठीबारी (महराजगंज) परसा मलिक थानाक्षेत्र के ग्रामसभा जिगिना टोला गंगवालिया निवासी विजय सिंह पुत्र बहादुर सिंह का आज बाइक दुर्घटना में दो उंगली फैक्चर हो गया मौके पर मौजूद।
नौतनवा न्यू प्राथमिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जबकि ठोकर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार विजय सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम सभा जिगिना टोला गंगवालिया शनिवार पूर्वान्हन अपनी बाइक संख्या यूपी 56 एएच 6374 से अपने दोस्त को पहुंचाने नौतनवां गया हुआ था। वापस आते समय अभी डगरपुरवा चौराहे पर ही पहुंचा था कि अचानक तेज रफ्तार में पेडारी चौराहे की ओर से आती हुई मोटर साइकिल ने सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया। वहीं दूसरे बाइक चालक विजय सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। आस पास के लोगों ने इलाज के लिए नौतनवां अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया दो उंगलियां पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिनका इलाज अभी जारी है।
संवाददाता – श्याम निगम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News