गरौड़ा (महराजगंज):-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरवलिया पोस्ट ठूठीबावरी समीप ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर चंदन पुल के नीचे दलदल में लावारिश गाय फसी थी ।ग्रामीणों ने देखा तो112 नंबर पुलिस को फोन किया ।तभी कोतवाली ठूठीबारी 112 नम्बर की पुलिस मौके वारदात पर पहुच कर ग्रामीणो की मदद से और पुलिस मिलकर 2 घंटे का रिस्की ऑपरेशन कर के गाय की जान बचाई।मौके वारदात पर ग्रामीण , संदीप चौधरी , सोनू , अंकु ,शिवानन्द खरवार , रुद्रेश्वर , महेश रौनियार , अब्बास अली मौजूद रहे।
सवांददाता – महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News