एस पी न्यूज(सवांददाता)शिक्षाविद् व एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक डा. टीपी शाही का निधन, सीएम योगी ने शोक जताया।*गोरखपुर के एचपी चिल्ड्रन एकेडमी के मालिक टीपी शाही की कोरोना वायरस से मौत हो गई।*गोरखपुर, शिक्षाविद् व शहर के एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक डा.टीपी शाही का रविवार को इलाज के दौरान एसपीजीआइ लखनऊ में निधन हो गया, वे 63 वर्ष के थे। वह अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्व.शाही का कोरोना से पीड़ित होने के कारण बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा था। शुक्रवार को स्थिति गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें एसपीजीआइ रेफर कर दिया। जहां रविवार को रात्रि दस बजे उन्हाेंने अंतिम सांस ली। स्व.शाही शहर के एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता स्व. हरि प्रसाद शाही कांग्रेस के कद्दावर नेता के साथ-साथ जिला परिषद व महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष थे। स्वयं स्व.शाही भी वर्तमान में महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के सदस्य थे। इसके पूर्व वह दिग्विजय नाथ पीजी कालेज में प्राचीन इतिहास विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर थे। यहां से वह 30 जून 2019 को सेवानिवृत्त हुए थे। वह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर चुके हैं।*
*उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डा.तेज प्रताप शाही शिक्षाविद् व प्रखर समाजसेवी थे। श्रीगोरक्षपीठ के अनन्य भक्त और मेरे पूज्य गुरुदेव गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाराज के परम भक्त थे। उनके निधन से शिक्षाजगत एवं समाज की अपूरनीय क्षति है। ईश्वर पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।*
*जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट*