पिपराइच से भूत पूर्व विधायक और राज्य मंत्री रहे जितेंद्र जयसवाल उर्फ पप्पू भईया कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर(सवांददाता)उत्‍तर प्रदेश के पूर्व राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र जायसवाल उर्फ पप्‍पू भईया कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पूर्व मंत्री के बड़े बेटे विवेक कुमार जायसवाल ने फोन पर बताया कि पूर्व मंत्री पिछले एक महीने से मेदांता में भर्ती थे। उनका वहां से नियमित इलाज चलता है। चार दिन पहले उनकी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई। डॉक्‍टरों के मुताबिक पूर्व मंत्री की हालत फिलहाल बिल्‍कुल ठीक है।  उम्‍मीद है कि जल्‍द ही वह स्‍वस्‍थ हो जाएंगे।
लगातार तीन बार निर्दलीय विधायक, दो बार मंत्री रहे पप्‍पू भईया

*गोरखपुर सवांददाता -पी एल यादव की रिपोर्ट*

Check Also

वैष्णो होलसेल गारमेंट में हुआ इनाम वितरण समारोह

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम …