गोरखपुर-नौतनवा ,बढऩी-गोंडा रूट पर भी दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, 202.94 करोड़ मंजूर

एस पी न्यूज(सवांददाता)*रेल मार्गों के विद्युतीकरण का कार्य दो चरणों में होना है। प्रथम चरण में गोरखपुर-आनंदनगर एवं बृजमनगंज तथा दूसरे चरण में बृजमनगंज से गोंडा तक रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा।*…
*नौतनवा / लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनंदनगर-नौतनवां तथा आनंदनगर-बढऩी-गोंडा और गोंडा-बहराइच रेल मार्ग पर भी विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रस्ताव पर 262 किमी लंबे रेल मार्ग के विद्युतीकरण के लिए रेलवे बोर्ड ने 202.94 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। सामान्य दिनों में इस रूट से हमसफर सहित गोरखपुर-एलटीटी, दुर्ग आदि महत्वपूर्ण ट्रेनें चलती हैं। इंटरसिटी, पैसेंजर और डेमू ट्रेनें भी सुलभ रहती हैं।*

*दो चरणों में होना है विद्युतीकरण का कार्य*

*रेल मार्गों के विद्युतीकरण का कार्य दो चरणों में होना है। प्रथम चरण में* *गोरखपुर-आनंदनगर एवं बृजमनगंज तथा दूसरे चरण में बृजमनगंज से गोंडा तक रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा।* *गोरखपुर-नौतनवां मार्ग पर खंभों के फाउंडेशन का कार्य शुरू हो चुका है। आनंदनगर-गोंडा रेल खंड पर ड्राइंग एवं सर्वेक्षण चल रहा है।*
*गोंडा-सुभागपुर मार्ग का विद्युतीकरण पूरा, गोंडा-बहराइच के लिए 62.19 करोड़ स्वीकृत*
*मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार लखनऊ मंडल के गोंडा-सुभागपुर छह किमी लंबे रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। 23 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त मार्ग का निरीक्षण करेंगे। 60 किमी लंबे गोंडा-बहराइच रेलमार्ग के विद्युतीकरण को भी हरी झंडी मिल चुकी है। रेलवे बोर्ड ने 62.19 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। गोरखपुर-नौतनवां और आनंदनगर-बढऩी-गोंडा रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा होने के बाद इस मार्ग पर कार्य शुरू होगा।*

*जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …