Breaking News

देवरिया:- सिरफिरे ने प्‍लम्‍बर को गोली से उड़ाया फिर भी खुद भी दे दे जान*

एस पी न्यूज़(सवांददाता)*देवरिया में सिरफिरे ने एक प्‍लम्‍बर की गोली मारकर हत्‍या कर दी। फिर उसी पिस्‍तौल से खुद की कनपटी पर भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली।*वारदात देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र की है। बुधवार दोपहर पुरैना गांव का रहने वाला प्‍लम्‍बर मोहम्मद फारूख (उम्र 22 वर्ष) अपने चचेरे भाई सेराज के साथ बाइक से टीकमपार-नेटुआबीर मार्ग पर बहलोलवा गांव के पास पहुंचा। वहां गन्ने के खेत के पास पहले से मौजूद अनिल नाम के लड़के से एक लड़की की नोकझोंक हो रही थी। मौके पर पहुंचे फारूख ने इसका विरोध किया तो अनिल ने फारूख के पेट में गोली मार दी और भागने लगा। फारुख दिल्ली में पलंबर का काम करता था। लॉकडाउन के चलते मई में घर आया था।*
*प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ दूर तक भागने के बाद अनिल ने अपनी कनपटी पर भी गोली मार कर जान दे दी। यह देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने मौके पर तड़प रहे फारूख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची खामपार पुलिस ने दोनों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।*एसपी देवरिया डा.श्रीपति मिश्र भी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने पूरे मामले की जांच कर घटना की वजह पता लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम में यदि किसी अन्‍य की भूमिका पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश एसपी ने दिया है।*

*जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …